Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Anand Mehta

जीवन का नया अध्याय 2025 — साठ वर्षों की अमृत बेला में 🌿

जीवन का नया अध्याय 2025 — साठ वर्षों की अमृत बेला में। परम दयालु कुल मालिक दाता दयाल के चरणों में नम्र वंदन 🙏 जन्म तिथि : 5 नवम्बर 1965 समय के आंगन में खिला वह प्रभात — जब रूह ने इस धरती को छुआ।— और जीवन अपनी यात्रा पर चला। — आनंद किशोर मेहता आज का दिन कोई उत्सव नहीं, कोई प्रदर्शन नहीं — बस एक शांत, पावन क्षण है... कृतज्ञता और नम्र धन्यवाद से भरा हुआ। साठ वर्षों की इस यात्रा में हर श्वास, हर अनुभव, दाता की असीम दया और मेहर से ही संभव हुआ। उन्होंने थामा जब मैं गिरा, रास्ता दिखाया जब मैं भटका, और प्रेम दिया जब मैं अकेला था। आज भीतर एक नई सुबह है — आत्मा जैसे फिर से मुस्कुराना सीख रही हो, स्वीकारना और धन्यवाद देना सीख रही हो। यह मेरा पहला जन्मदिन है — क्योंकि आज मैं “जीना” सीख रहा हूँ। अब मैं उम्र नहीं, अनुभव गिनना चाहता हूँ; अब मैं समय नहीं, मुस्कानें बाँटना चाहता हूँ। यह दिन दाता की दया और मेहर का उत्सव है — जिसने अब तक जीवन को अर्थ और दिशा दी। जो कुछ मिला — आशीर्वाद था, जो नहीं मिला — उसमें भी सुरक्षा और प्रेम छिपा था। हर कठिन राह उनके सहारे सरल बनी...