Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विद्यार्थी

अपनी नई कहानी स्वयं लिखो

अपनी नई कहानी स्वयं लिखो ~ आनंद किशोर मेहता प्रिय विद्यार्थियों, जीवन एक सुंदर यात्रा है। हर दिन हमें सीखने, आगे बढ़ने और अपने सपनों के करीब जाने का अवसर देता है। यह ज़रूरी नहीं कि रास्ता हमेशा आसान हो, लेकिन यह निश्चित है कि हर कठिनाई हमें पहले से अधिक मज़बूत बनाती है। उठो, जागो और आगे बढ़ो “बेटा, उठो और जागो—सवेरा हो गया है। हिम्मत मत हारो, एक दिन तुम्हारी मेहनत रंग लाएगी।” ये शब्द हमें याद दिलाते हैं कि निराशा के अंधेरे के बाद सफलता का उजाला अवश्य आता है। आज की मेहनत ही कल की सफलता की नींव होती है। संघर्ष से ही शक्ति मिलती है संघर्ष जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। जब हम गिरते हैं, तब हमें संभलना आता है। जब हम हारते हैं, तब हमें सीख मिलती है। और जब हम डटे रहते हैं, तभी हम जीतते हैं। विचार: “संघर्ष हमें परिष्कृत करता है और हमारी वास्तविक क्षमता को उजागर करता है।” आत्मविश्वास – सफलता की कुंजी अपने आप पर विश्वास रखो। यदि तुम स्वयं पर भरोसा करोगे, तो कोई भी बाधा तुम्हें रोक नहीं सकती। आत्मविश्वास से भरा मन हर समस्या का समाधान ढूँढ लेता है। विचार: “आत्मविश्वास का हर क...