Skip to main content

Posts

Showing posts with the label यात्रा-वृत्तांत

आगरा से राजाबरारी: रेल की रफ्तार, जंगल की खामोशी और रास्तों की कहानी

🚆 आगरा से राजाबरारी: रेल की रफ्तार, जंगल की खामोशी और रास्तों की कहानी  ---- आनन्द किशोर मेहता  यात्रा की रूपरेखा तिथि: 21 जून 2025 मार्ग: आगरा → ग्वालियर → झाँसी → इटारसी → टिमरनी → राजाबरारी कुल दूरी: लगभग 700 किमी समय: लगभग 9–10 घंटे (विविध पड़ावों और विश्राम सहित) सांध्य अंधकार में प्रारंभ — जब यात्रा सिर्फ शरीर की नहीं, चेतना की होती है रात्रि 7:45 पर जैसे ही ट्रेन आगरा स्टेशन से रवाना हुई, मन में एक शांत रोमांच भर उठा। शहर की चकाचौंध और हलचल पीछे छूटती जा रही थी और सामने थी एक नई, अनदेखी दुनिया की ओर यात्रा। प्लेटफॉर्म पर विदाई की व्यस्तता, धीमे-धीमे बढ़ती रेल की गति, और बाहर छा रहा अंधकार — सब मिलकर एक आत्मिक संगीत रच रहे थे। खिड़की से झांकती नज़रों के सामने दृश्य बदलते जा रहे थे — मानो हर फ्रेम में कोई कहानी गूँज रही हो। चंबल की वादियाँ — रात की खामोशी में गूंजता जीवन जब ट्रेन चंबल की गहराइयों से गुज़री, तब चारों ओर सन्नाटा था। केवल पटरियों की खड़खड़ाहट और ट्रेन की सीटी उस मौन को चीरती प्रतीत हो रही थी। पेड़ों के साए, अंधेरे में टिमटिमाते गाँव, और रहस्...