दयालबाग: “खेत सिक्युरिटी सेवा की झलक” AUTHOR: ANAND KISHOR MEHTA Gmail: pbanandkishor@gmail.com कविता: दयालबाग: “खेत सिक्युरिटी सेवा की झलक”. (सेवा के पावन अनुभवों पर आधारित एक सहज और सुंदर कविता). — आनन्द किशोर मेहता सेवा का जब अवसर मिला, मन प्रेम और आनंद में झूमा। पावन खेतों की इस धरा पर, हर क्षण अमृत सा लगा। हरियाणा–राजस्थान संग सटा, यह समर्पण का पुण्य शिविर। जहाँ प्रेमी जुटे निरंतर, सेवा की लय में रमे। बिना विश्राम, बिना अवकाश, हर पल सेवा में डूबे। जहाँ चरण पड़े मालिक के, वहीं खिल उठी प्रेम की आभा। यमुना की लहरों पर नौका-विहार, सेवा ने और रस भर दिया। यमुना तीरे सेवा में मग्न, स्वयं को हम भूल गए। सुबह, दोपहर, शाम और रात, सेवा का क्रम यूँ चलता रहा। एक गज की दूरी से दर्शन, प्रेम-सागर में समा गए। कृपा से धन्य हुआ अवसर, हृदय में उत्साह अमर। हे मालिक! दया बनाए रखना, प्रेम और भक्ति सदा खिले। (दिनांक: 23 जून २०२४) दयालबाग: “खेत सिक्युरिटी सेवा की झलक” (भदेजी सेंटर की कहानी) सतसंग...
Fatherhood of God & Brotherhood of Man.