Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सत्य

कविता-श्रृंखला : जीवन की शांत गूंज

जीवन की शांत गूंज  हर सुबह बिना शोर के आती है, हथेलियों में उम्मीद की कोमल रोशनी लिए। जो देख सके, वही समझ पाए— नया दिन स्वयं एक मौन संदेश है। मौन की गहराई में ही शक्ति का निवास होता है। जहाँ शब्द थक जाते हैं, वहीं आत्मा बोल उठती है। जो शांत रहकर स्वयं को थाम ले, वह तूफ़ानों में भी अपनी दिशा खोज लेता है। समय हमें बदलने नहीं, स्वयं को समझने का अवसर देता है। हर क्षण धीरे से पूछता है— क्या तुम आज कल से बेहतर हो? कम शब्द, गहरे अर्थ— यही जीवन की सच्ची भाषा है। जो एक बार स्वयं को जीत ले, उसके भीतर हार कभी ठहर नहीं पाती। और जब लगे कि सब समाप्त हो गया है, तो ठहरकर सुनना— क्योंकि हर अंत के भीतर एक नई शुरुआत शांत गूंज बनकर जन्म लेती है। — Anand Kishor Mehta नम्रता का शिखर — प्रेम का ध्वज  मैं इतना झुका, इतना सरल, इतना विनम्र हुआ कि संसार की चंचल दृष्टि भी एक पल को ठहर गई। यदि अब भी कोई और झुकाने की चाह रखता हो— तो बस एक मौन संकेत देना; शायद मैं पथ से डगमगा गया हूँ, ताकि अपनी ही अंतर-रोशनी में फिर से सही दिशा पहचान सकूँ। और जब नम्रता की हर कसौटी पूर्ण हो जाए, तो आओ—स...