Awareness & Curiosity (जागरूकता और जिज्ञासा) Awareness (जागरूकता) का अर्थ है—अपने भीतर और बाहर घट रही हर बात को बिना किसी पूर्वाग्रह या निर्णय के देख पाना। यह हमें वर्तमान क्षण में टिके रहना सिखाती है और अपने विचारों, भावनाओं तथा कर्मों को साफ़ दृष्टि से समझने की क्षमता देती है। Curiosity (जिज्ञासा) वह जीवंत चाह है, जो हर अनुभव से कुछ नया सीखने की प्रेरणा देती है। यही जिज्ञासा हमें प्रश्न पूछने, गहराई में जाने और स्वयं को निरंतर बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ाती है। जब Awareness होती है, तो मन भटकता नहीं—वह वर्तमान में ठहरता है। और जब Curiosity होती है, तो सीखने की यात्रा कभी रुकती नहीं। Awareness हमें यह समझने की शक्ति देती है कि हम क्या सोच रहे हैं, क्यों सोच रहे हैं, और हमारे विचार व कर्म स्वयं तथा दूसरों पर क्या प्रभाव डालते हैं। वहीं Curiosity हमें यह पूछने के लिए प्रेरित करती है— “ऐसा क्यों हुआ?” “इस अनुभव से मैं क्या सीख सकता हूँ?” “मैं खुद को और बेहतर कैसे बना सकता हूँ?” यदि Awareness के साथ Curiosity न हो, तो जीवन ठहराव में चला जाता है। और यद...
Fatherhood of God & Brotherhood of Man.