A . रिसर्च ऑन डिवेलपमेंट ऑफ ए ग्रोइंग चाइल्ड 14th अगस्त 2024 :- लेखक एवं संपादक: आनंद किशोर मेहता दिनांक: 14 अगस्त 2024 भूमिका बचपन से ही बच्चों के विकास को सही दिशा देना बहुत आवश्यक है। शिक्षा, संस्कार, सेवा और आत्मनिर्भरता का समुचित मेल ही किसी बच्चे को एक श्रेष्ठ नागरिक बनाने में सहायक होता है। मैंने पिछले 25 वर्षों से बच्चों को पढ़ाने और उनके समग्र विकास पर कार्य किया है। इस दौरान मैंने यह अनुभव किया कि यदि बच्चों को सही मार्गदर्शन, सकारात्मक वातावरण और उचित संसाधन मिलें, तो वे न केवल आत्मनिर्भर बन सकते हैं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी बन सकते हैं। आज जब मैं 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हूँ, तो मुझे इस बात की संतुष्टि है कि मैंने शिक्षा सेवा में जो समय दिया, वह समाज और देश के भविष्य निर्माण के लिए एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मानव विकास के तीन मुख्य आधार बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए तीन मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है: शारीरिक विकास मानसिक विकास आध्यात्मिक विकास इन तीनों पहलुओं का संतुलित विकास ही बच्चे को एक सफल, आत्मनिर्भर औ...
Fatherhood of God & Brotherhood of Man.