Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कर्तव्य

माता-पिता और संतान का सच्चा कर्तव्य

माता-पिता और संतान का सच्चा कर्तव्य ~ आनंद किशोर मेहता माता-पिता और संतान का संबंध केवल प्रेम और भावनाओं का नहीं, बल्कि कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का भी होता है। अगर कोई माता-पिता सिर्फ उपहार देकर या मीठी बातें कहकर अपने फर्ज से बचना चाहें, या संतान केवल दिखावे के प्रेम से माता-पिता को खुश करने की कोशिश करे, तो यह उनके वास्तविक कर्तव्य से विमुख होना है। माता-पिता का कर्तव्य संस्कार और मार्गदर्शन – बच्चों को नैतिकता, अनुशासन और आत्मनिर्भरता सिखाना। समय और सहयोग – केवल भौतिक सुख नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक सहयोग देना। स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता – बच्चों को जीवन में संघर्ष के लिए तैयार करना। संतान का कर्तव्य सम्मान और सेवा – माता-पिता के प्रति सच्चा आदर और उनकी देखभाल करना। समय देना – व्यस्तता के बावजूद माता-पिता के साथ समय बिताना। भावनात्मक और आर्थिक संबल – उम्र बढ़ने पर उन्हें सुरक्षा और सहारा देना। भावार्थ माता-पिता और संतान दोनों को एक-दूसरे के प्रति अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाना चाहिए। केवल उपहारों और दिखावे से नहीं, बल्कि सच्चे प्रेम, सेवा...