Give Your Thoughts a New Color, and Your Heart Will Be Filled with Love ख्यालों को नया रंग दो, दिल मोहब्बत से भर जाएगा ~ आनंद किशोर मेहता परिचय हम जो सोचते हैं, वही हमारे जीवन की दिशा तय करता है। विचार केवल मन की तरंगें नहीं, बल्कि सृजन की ऊर्जा हैं। जैसे एक बीज में पूरा वृक्ष समाहित होता है, वैसे ही हमारे विचारों में हमारा पूरा भविष्य छिपा होता है। यदि हमारे विचार सकारात्मक, निर्मल और सुंदर होंगे, तो हमारा जीवन भी एक सुखद यात्रा की तरह लगेगा। यही सच्ची जन्नत है, जो कहीं बाहर नहीं, बल्कि हमारे भीतर ही प्रकट होती है। जब हम अपने मन को प्रेम, शांति और सत्य के विचारों से भर देते हैं, तो यह जन्नत हमारे जीवन में उतर आती है। यही सच्ची आध्यात्मिक अनुभूति है—एक ऐसा आनंद जो बाहरी परिस्थितियों से परे होता है। ख्यालों की ताकत: जैसा सोचोगे, वैसा बनोगे हमारे विचार केवल मानसिक प्रक्रियाएँ नहीं हैं; वे ऊर्जा के सबसे शुद्ध रूप होते हैं। आधुनिक विज्ञान, विशेष रूप से क्वांटम फिजिक्स , इस तथ्य की पुष्टि करता है कि हमारी सोच न केवल हमारे मनोभावों को बल्कि हमारे भौतिक संसार को भी प्रभाव...
Fatherhood of God & Brotherhood of Man.