Skip to main content

Posts

Showing posts with the label दिल को छूने वाला

प्रेम से पुकारा… ज़ेब्रा ने दी सलामी

प्रेम से पुकारा… ज़ेब्रा ने दी सलामी (एक सच्ची घटना जो दिल को छू गई)  लेखक: ~ आनंद किशोर मेहता कभी-कभी जीवन के छोटे-छोटे क्षण ही सबसे बड़ी भावनाएँ जगा देते हैं। हाल ही में पटना के चिड़ियाघर की एक यात्रा ने मुझे और मेरे परिवार को कुछ ऐसा महसूस कराया, जिसे शब्दों में बाँधना आसान नहीं। ज़ेब्रा… हाँ, वही सीधी धारियों वाला पशु — वो हमारे दिल में कुछ छोड़ गया। एक शांत, हरियाली से घिरे मैदान के उस पार, वह ज़ेब्रा एक पेड़ की ओट में बिल्कुल मौन बैठा था। मैंने कई बार उसे पुकारा, आवाज़ लगाई… पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। फिर मुझे लगा कि अगर दिल से पुकारा जाए — तो शायद ये मौन भी जवाब दे दे। “प्रेम से पुकारो… शायद वो जिसे तुमने खोया समझा, पास आ जाए।” और ऐसा ही हुआ। जब दिल की सच्चाई से उसे पुकारा, तो वह दौड़ता हुआ मेरी ओर आया… और आकर एक पल के लिए ठहर गया। फिर उसने गर्दन उठाकर बिल्कुल वैसे खड़ा होकर पॉज़ (Salute) किया — जैसे मानो कोई सैनिक श्रद्धा से अभिवादन कर रहा हो। यह क्षण मात्र एक दृश्य नहीं था — यह एक जवाब था… उस प्रेम का, जो शब्दों से नहीं, हृदय से निकला था। Though...