Skip to main content

Posts

Showing posts with the label वचन की शक्ति

"वचन की शक्ति: एक संकल्प जो नियति बदल दे"

" वचन की शक्ति: एक संकल्प जो नियति बदल दे" ~ आनंद किशोर मेहता भूमिका शब्दों में गहरी शक्ति होती है। एक सही वचन, सही समय पर, सही व्यक्ति द्वारा कहा गया, किसी के जीवन को पूरी तरह बदल सकता है। जब श्रद्धा और समर्पण के साथ कोई वचन स्वीकार किया जाता है, तो वह केवल शब्द नहीं रहता, बल्कि भाग्य की धारा को मोड़ने वाली शक्ति बन जाता है। "एक सच्चा वचन केवल शब्द नहीं, बल्कि भाग्य की रचना करता है।" इतिहास गवाह है कि जिसने भी संपूर्ण श्रद्धा से किसी एक वचन को अपनाया, उसने असंभव को भी संभव बना दिया। यही शक्ति 'एक वचन' में निहित होती है। 1. आध्यात्मिक मार्गदर्शन में वचन की शक्ति आध्यात्मिकता में गुरु, भगवान या किसी उच्च चेतना के प्रति संपूर्ण समर्पण महत्वपूर्ण होता है। जब कोई भक्त कहता है— "तेरे एक वचन की शक्ति," तो इसका अर्थ है कि वह पूर्ण रूप से उस दिव्य वाणी पर विश्वास करता है। श्रीराम और केवट की कथा इसका सुंदर उदाहरण है। केवट जानता था कि श्रीराम के चरण कमल का स्पर्श ही उसके समस्त जन्मों का उद्धार कर सकता है। इसलिए वह पहले उनके चरण धोना चा...