Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बाल जीवन

स्कूल से गैरहाजिरी: बचपन से छिनता भविष्य

स्कूल से गैरहाजिरी: बचपन से छिनता भविष्य (Absence from School: A Lost Future of Childhood) प्रस्तावना बचपन का हर दिन अनमोल होता है। स्कूल वह स्थान है, जहाँ बच्चे खेलते हुए सीखते हैं, गिरते हुए सँभलते हैं और धीरे-धीरे अपने भविष्य की ओर बढ़ते हैं। लेकिन जब कोई बच्चा बार-बार स्कूल से अनुपस्थित रहता है, तो यह केवल एक छुट्टी नहीं होती — बल्कि एक नई सीख, एक नया अनुभव और एक सुनहरा अवसर खो देने जैसा होता है। "हर अनुपस्थिति केवल एक दिन नहीं ले जाती, वह भविष्य की एक संभावना भी छीन लेती है।" "Every absence doesn’t just take away a day; it snatches away a possibility from the future." 1. पढ़ाई का छूटना, समझ का रुक जाना हर दिन स्कूल में कुछ नया सिखाया जाता है। जब बच्चा स्कूल नहीं आता, तो वह उस दिन की कक्षा (Class) , अभ्यास (Practice) और शिक्षक के मार्गदर्शन (Teacher's Guidance) से वंचित रह जाता है। "हर दिन की सीख, जीवन की सीढ़ी का एक मजबूत पायदान बनती है।" "Every day’s learning builds a stronger step on the ladder of life." बा...